ब्रेकिंग: पंचायत सचिव के मृत्यु होने के महज 3 दिन में मिली उनकी बहन को अनुकम्पा नियुक्ति
आरंग। बड़ी खबर जिला पंचायत रायपुर से आ रही है, जहाँ आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत कार्यरत सचिव डायमंड सिंह विश्वकर्मा के मृत्यु होने के महज 3 दिन में ही उनकी बहन को अनुकम्पा के तहत नौकरी मिल गयी।
ग्राम पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्ष घनश्याम दास घिदौडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार 3 दिवस के अंदर पंचायत सचिव का अनुकम्पा नियुक्ति रायपुर ज़िला के जनपद पंचायत आरंग के चिखली पंचायत में पदस्थ डायमंड सिंह विश्वकर्मा का कोरोना बीमारी के कारण 06 मई को जिला चिकित्सालय गरियाबंद में देहांत हो गया था 09 मई को आवेदन किया गया और 12 मई 2021 को डायमंड विश्वकर्मा की बहन कुमारी चुकेश्वरी विश्वकर्मा का अनुकम्पा नियुक्ति डॉक्टर गौरव सिंह सी ई ओ ज़िला पंचायत रायपुर के द्वारा तत्काल आदेश जारी कर दिया गया। ऐसा पहली बार पूरे छत्तीसगढ़ में कही नही हुआ था उसे डॉक्टर गौरव सिंह सीईओ ज़िला पंचायत रायपुर ने कर दिखाया । इसके लिए प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ और जिला इकाई रायपुर, जनपद इकाई आरंग की ओर से जिला सीईओ डॉ गौरव सिंह , जिला कलेक्टर डॉ भारती दासन सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया गया है। सचिवों के काम को ध्यान में रखते हुए ततपरता से नियुक्ति आदेश जारी करने से सचिवों के मनोबल काफी बढ़ा है, जिसके लिये बहुत बहुत बधाई एवं सुभकामनाये ।
आगे घनश्याम दास घिदौडे ने जानकारी देते हुये कहाँ कि शासन प्रशासन को अस्वस्थ करता हु की सभी सचिव साथी मन लगाकर काम करते रहेंगे ।