दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना इलाके की झिरका कमालूर पहाड़ी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की खबर है। जवानों ने नक्सलियों के कैम्प से भारी मात्रा मे दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि झिरका कमालूर की पहाड़ी मे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादी अनिल, सुनीता, लक्ष्मी, मोती, सोनी, सुंदरी और संजू के उपस्थिति की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा की पुलिस पार्टी रवाना हुई। जवानों को जान से मारने और हथियार लूटने के इरादे से नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवानों के जवाबी हमले को देखते हुए नक्सली जंगल की और भाग निकले।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर टेंट, पिट्ठू बैग, दवाइयां, पानी की बॉटल, टॉवल, साल, नक्सली साहित्य, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। घटनास्थल पर जगह जगह खून के धब्बे एवं शव को खींच कर ले जाने के निशान मिले है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है ।