आरंग

जनसंपर्क करने ग्राम कोटनी पहुंचे मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का जमकर हुआ स्वागत

आरंग। शुक्रवार को मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया अपने जनसंपर्क रैली के दौरान ग्राम कोटनी पहुंचे,इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया का स्वागत राजीव युवा मितान क्लब गांव के सदस्य एवम समस्त काग्रेंस कार्यकर्ता सहित आम जन द्वारा किया गया। मंत्री जी सर्वप्रथम गुरु घासीदास मंदिर में पूजा अर्चना कर जनता को संबोधित कर धनतेश दीपावली बधाई देते हुए के गली भ्रमण किए,

साथ ही ही देव कुमार साहू पंच के यहां उनके पिता के दशागत्र कार्यक्रम में शामिल हुए और स्कूल चौक में विगत 14 वर्षो से माता लक्ष्मीजी स्थापना पूजन में माता के आशीर्वाद लेकर आगे बाजार चौक के लिए गए जिसमें बाजार में उन्होंने अलग अलग व्यापारियों के साथ मुलाकात और साथ ही के सब्जियां भी खरीदें है।

जिसमे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन साहू, ईश्वरजोलेकर , द्वारिका साहू, सरपंच राजेश साहू, मितान क्लब अध्यक्ष मनीष साहू सचिव गौतम नवरंग, रोहित बघेल, बसंत बारले ,संतोष यादव, पुरुषोत्तम गोस्वामी, अरुण साहू , टिकेश यादव, प्रवीण यदु , प्रकाश यादव, चंदन यादव, भगवान दास, राज बंदे

हेमंत ,अशोक विनोद मंडलेकर अविनाशमखीजा बिरजू मखीजा जगन्नाथ यादव, फागलाल धीवर गोविंद वर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button