जगदलपुर में पत्रकारों और उनके परिजनों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, विधायक ने दी शुभकामनाएं
जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को ले कर बुधवार को पत्रकार भवन जगदलपुर में वैक्सीन शिविर लगाया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचन्द जैन ने पत्रकार भवन पहुंच कर एक दिवसीय शिविर का उदघाटन किया। शिविर में उन्होंने पत्रकार साथियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा दे चुकी है और आगे जो भी सहायता होगी सरकार उसे पूरा करेगी।
रेखचन्द जैन ने कहा कि आज के शिविर के बाद अन्य दिवस में भी अगर शिविर लगाने की आवश्यकता पड़ी तो जरूर लगाया जाएगा। शिविर में 205 पत्रकारों और उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। वरिष्ठ पत्रकार संजू जैन पूरे टीकाकरण के दौरान मौजूद थे।
पत्रकार भवन में टीकाकरण करने आए मेडिकल स्टाफ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इसमें ,रामदास कुंजाम (टीचर) कविता नाग (आरएचओ) अंजली साहू(आरएचओ) सारदा गुरु (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) एवं वनीला थॉमस( स्टाफ नर्स) शामिल थीं। पत्रकारों ने इन सबका धन्यवाद किया और नर्स डे की बधाई भी दी।