पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई, कोविड ड्यूटी में अनुपस्थित 15 कर्मचारीयों किया निलंबित
बलरामपुर । बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कार्य में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कोरोना काल में जहां पुलिस मानवता की एक से बढ़कर एक मिशाल पेश कर रही है। ऐसे में कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं जो बिना कारण के कार्य में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिनको बलरापुर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भविष्य में इस तरह की गंभीर लापरवाही किए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के संकेत दिये
आपको बता दें कि बीते दिनों इन अधिकारी-कर्मचारियों को फोन से सूचना व 7.05.2021 को आरएम दिया गया था। जिसके बाद भी कार्य में उपस्थित नहीं होने के चलते इन अधिकारी-कर्मचारियों पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबित 15 अधिकारी कर्मचारियों में 01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक शामिल हैं।
ये हैं शामिल-
उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना समरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डावरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ शामिल हैं।