बलरामपुर। बलरामपुर में किसी ने एक नवजात को बॉक्स में पैक कर सड़क पर ऐसे रखा ताकि उस पर से ट्रक गुजर जाए। जब ट्रक इस पर से गुजरा तो नवजात वहीं सड़क पर चिपक गया। इसके बाद लोगों को पता चला कि बॉक्स में नवजात था। यह घटना बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव की है।
हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि ट्रक के कुचले जाने से पहले नवजात जिंदा था या उसकी लाश को सड़क पर रखा गया था। रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास सुबह लगभग 10 बजे सड़क के बीचोंबीच नवजात शिशु को कपड़े से लपेटकर बाक्स में रखा गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह से ही लोग इस बाक्स को देख रहे थे, लेकिन किसी को अनुमान नहीं था कि कार्टून में कोई नवजात है। पुलिस जांच कर रही है।