छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत आधारित स्तंभ है नर्सेज : डॉ. रेणु जोगी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ महिला विधायक डॉ. रेणु जोगी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर देश और दुनिया के सभी नर्सेज को शुभकामनाएं दी है। डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूत आधार स्तंभ, मानवता की महान मिसाल, सेवा और सहयोग की प्रेरणा है हमारी नर्स बहने।
समाज में नर्सों का योगदान अतुलनीय है। डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि एक आम गृहस्थ महिला और एक डॉ. की हैसियत से भी मैं नर्सों के महत्व को भलीभांति जानती हूं। नर्स बहनों का हमारे समाज और जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है।
हमारे विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य संबंधी मुसीबत के समय हमारे दुख को कम करने के लिए हमारे साथ मजबूती के साथ खड़ी रहती है। भयंकर कोरोना काल में भी एक सैनिक की तरह अपनी जान बाजी लगाकर कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही हैं।
अपनी जान की परवाह किए बगैर रात और दिन मरीजों को पॉजिटिव से निगेटिव करने में अपनी भूमिका अदा कर रही है। डॉ. जोगी ने कहा कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज बहन को सम्मान मिलना चाहिए वास्तव में वैसा मान और सम्मान नहीं मिल पा रहा है। जबकि इनके बिना स्वास्थ्य सुविधाएं अधूरी है।
अगर डॉक्टर कमाण्डर है तो नर्सेज उनकी सैनिक है, टीम है, जिसके बिना आप कोई युद्ध नहीं जीत सकते। डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि प्रदेश में कई हमारी नर्सेज गर्भवती होने के बावजूद कोरोना काल में अपनी सेवा करते अपनी जान भी दी है।
नर्सेज बहनों का एक करोड़ रुपए का बीमा किया जाए और सेवा के दौरान जीवन त्यागने वाली बहनों को शहीद का दर्जा दिया जाए, वही उनके प्रति एक सच्चा सम्मान होगा।