राजू शर्मा की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुये फसल खराब का मूल्यांकन करने पहुँचे पटवारी
तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत कृषि समिति के चेयरमेन किसान नेता राजू शर्मा ने ग्राम लखना, सुंगेरा, खैरखुट मे पिछले 1 हफ्ते से आकस्मिक वर्षा एवं तेज आंधी तूफान होने के कारण फसल खराब होने का मुद्दा जिलाधीश और कृषि विभाग के उपसंचालक के सामने रखा था उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजू शर्मा के पहल पर आज इन गावों मे पटवारी हल्का न. 2 मनोज नायक व ग्राम सेवक अनिल वर्मा इन गावों मे जाकर किसानो के फसल नुकसान का जायजा लिया व किसानो का मुआवजा फार्म भरा इन किसानो मे भागीरथी साहू 5 एकड़, शत्रुघ्न साहू 4 एकड़, प्रभु साहू 4 एकड़, हरीश चंद्र साहू 3 एकड़, सनत निषाद 2 एकड़, रामेश्वर निषाद 2 एकड़, शिव शंकर निषाद 3 एकड़, बलराम साहू 1 एकड़, कुशाली राम साहू 3 एकड़, वीर सिंह निषाद 2 एकड़, विजय निषाद 1.5, बाला राम साहू 4 एकड़, तोरण लाल साहू 4 एकड़, चेतू निषाद 2 एकड़, टीका राम साहू 2 एकड़, ईश्वरी साहू 2 एकड़, खेता यादव 2 एकड़, भुनेश्वर निषाद 2 एकड़, भाग लाल साहू 1 एकड़, तुला राम निषाद 3 एकड़, उदय निषाद 2 एकड़, हेमलाल साहू 2 एकड़, व अन्य किसान ने भी मुआवजा फार्म भरा जिनकी फसल वर्षा व आँधी के चलते खराब हुई है, इसके लिए ग्राम लखना, सुंगेरा, खैरखुट के किसानो ने जिला पंचायत कृषि समिति के चेरमेन किसान नेता राजू शर्मा का आभार जताया है I