शराब की होम डिलीवरी का भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध
पलारी। प्रदेश कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा फिर से इस भीषण महामारी के संकटकाल में शराब की पूरे प्रदेश में होम डिलीवरी का आदेश जारी कर दिया गया है । पूरे प्रदेश में इसका विरोध किया जा रहा है । भाजपा महिला मोर्चा मंडल संडी के पदाधिकारियों के द्वारा भी इसकी कठोर निंदा कर तीखी भर्त्सना करते हुए रजक समाज लवनराज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा संडी मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक, कोदवा सरपंच मंडल महामंत्री दुर्गा वर्मा, भारत माता वाहिनी अध्यक्ष मंडल महामंत्री चित्ररेखा साहू, जनपद सभापति मंडल मंत्री हेमा साहू, जनपद सदस्य मंडल मंत्री रानी सोनवानी ने कहा पूरा छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी के भीषण संकटकाल के दौर से गुजर रहा है । पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया है, हर तरफ मौत और चीत्कार सुनाई दे रही है । ऐसे समय मे कांग्रेस सरकार के द्वारा शराब की होम डिलीवरी का आदेश जारी करना समाज एवं महिलाओं की घर परिवार की सुख शांति पर करारा प्रहार किया जा रहा है । आज लोगों को दारू नही दवा, बेड, आक्सीजन की जरूरत है । सही इलाज एवं मेडिकल संसाधनों की अभाव से लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है, हजारों की संख्या में मर रहे है । गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी की वादा करने वाली भूपेश सरकार राज्य में शराब की गंगा बहा दिया है, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं के ऊपर हो रहा है उनके पति शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहे है नही मिलने पर घर का सामान बेंच रहे है चोरी कर रहे है और शराब पीकर घर मे मारपीट कर रहे है । महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए उनके घोषणापत्र को याद दिलाते हुए कहा यदि राज्य में शराबबंदी नही किया गया तो महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाते हुए महिलाओं को संगठित कर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।