जांजगीर चांपा। जिले में निजी लैबों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर एक परिवार में केवल एक व्यक्ति की कोरोना जाँच करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर सैंपल नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं इस आदेश में कहा गया है एक व्यक्ति का दुबारा एंटीजन टेस्ट नहीं करना है।
हालांकि इस आदेश को सीएमएचओ ने किस मंशा से जारी किया है। यह पता नहीं चल पाया है। यह जानने के लिए सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे से संपर्क किया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। लेकिन ऐसे किसी आदेश के जारी होने से जिला कलेक्टर यशवंत कुमार ने इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि जो आएगा, उनकी जांच होगी।
इधर, सीएमएचओ कार्यालय से जुड़े विश्वास सूत्र ने इस आदेश के जारी होने की पुष्टि की है। सूत्र का कहना है यह निर्देश जारी करने के लिए शासन की ओर से कहा गया है। सूत्र ने ऐसा करने के लिए अजीबों गरीब वजह बताई है। उसने कहा है कि लैबों में जाँच के बाद रिपोर्ट में आ रही देरी की वजह से यह आदेश जारी हुआ है।