छत्तीसगढ़
राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर का त्यौहार
रायपुर। ईद-उल-फितर का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में ईद मनाने को लेकर कई मौलानाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। वहीं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
ईद को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक मस्जिद, ईदगाह, मदरसा-दरगाह में 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे। ईद-उल-फितर की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर ही अदा करेंगे। सामाजिक स्तर पर लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। दरगाह, कब्रिस्तान जैसी जगहों पर किसी भी स्थिति में भीड़ इकट्ठा न हो इसे ध्यान रखने की अपील की गई है।