दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाने में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव बीमार एक नक्सली के साथ 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वालों में बड़े बेड़मा के हुंगा डीएकेएमएस, लिंगाराम मिलिशिया सदस्य, जोगा उर्फ पांता, सीएनएम सदस्य जोगा कुंजाम और पांड पिता फागू शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों की कोरोना जांच की गई तो एक नक्सली हुंगा पॉजिटिव पाया गया। जिले में आत्मसमर्पित नक्सली के कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों के विरूद्ध कुआकोंडा थाना में अपराध दर्ज हैं।
कोरोना पॉजिटिव नक्सली डीएकेएमएस सदस्य हुंगा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सुकमा जिले के मानकापाल में कैंप खोलने के विरोध में नक्सली देवा, सोमडू, प्रदीप के कहने पर सभी नक्सली ग्रामीणों के साथ रैली निकाली व बैठक किए थे। इसके बाद कई नक्सली बीमार होने लगे। मेरी भी तबीयत खराब होने लगी। मुझे जानकारी मिली कि नक्सलियों में कोरोना फैल रहा है।
उसने कहा कि मुझे डर सताने लगा, संगठन में रहते इलाज नहीं मिल रहा था। ऐसे में मैंने भी सोचा कि सरेंडर कर अपनी जान बचा लूं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सल संगठन में कोरोना फैला हुआ है। जिन 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें से एक नक्सली कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है। एसपी ने पुन: आह्वान किया कि जो भी नक्सली बीमार हैं, हुंगा की तरह आकर आत्मसमर्पण करें उनका इलाज कराया जाएगा।