10 लीटर महुआ शराब के साथ बुडेनी में पकड़ाया कोचिया
रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेनी में सिंचाई विभाग के खाली पड़े क्वार्टर में अवैध रुप से निवास करने वाले परिवार का शराब कोचिया 20 वर्षीय दीपक पारधी आत्मज चिंताराम पारधी बीते गुरुवार व शुक्रवार के दरम्यानी रात 10 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ खरोरा पुलिस अमला के सपड में आ गया । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध में उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
खरोरा पुलिस अमला को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुडेनी में एक व्यक्ति महुआ शराब बेच रहा है । प्रधान आरक्षक संतराम बाघमारे जब आरक्षक हरिश्चंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी दीपक भागने के प्रयास में पकड़ा गया।
तलाशी पर उसके घर के बगल में खंडहर में दो जरीकेन में भरा 10 लीटर महुआ शराब मिला। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार यह परिवार सिंचाई अमला के निवास हेतु बनाये गये व खाली पड़े जीर्ण-शीर्ण दो क्वार्टरो में एक लंबे अरसे से अवैध कब्जा कर निवास कर रहा है व सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद भी अभी तक इन क्वार्टरो को खाली नहीं किया गया जबकि बीते दिनों सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने एक माह के भीतर क्वार्टरो को खाली करने का समय चाहा था ।