राजनांदगांव में बाजार क्षेत्र में 250 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, एक भी नहीं मिला पॉज़िटिव
राजनांदगांव। कोरोना महामारी से संक्रमण का पता लगाने के लिए कई तरह के टेस्ट के विकल्प मौजूद हैं। जांच में सर्वाधिक प्रयोग रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट का होता है। इन दो टेस्ट के जरिए व्यक्ति में संक्रमण के बारे में पता लगाया जाता है।
सीएमएचओ डॉ.मिथिलेश चौधरी ने बताया की यदि लक्षण हो तो जांच जरूर कराएं। जिन लोगों में कफ और कफ रहित बुखार, सिर दर्द, गला खराब होना, शरीर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, स्वाद और सुगंध की शक्ति क्षीण हो, थकावट और डायरिया जैसे लक्षण हो तो उन्हें जांच कराना चाहिए।
डॉ.चौधरी ने बताया कि शनिवार को शहर के बाजार क्षेत्र में स्वास्थ्य टीम ने 250 लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट करवाया। इसमें एक भी पॉज़िटिव नहीं आया। डॉ.चौधरी ने कहा कि अगले दो दिन इसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 3 बजे टीम द्वारा टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने अपील की कि सभी इस कार्य में सहयोग करें तथा कोरोना नियंत्रण में सहभागी बनें।