राजनांदगांव में हल्की बारिश में खुली निर्माण कार्य की पोल, अंडर ब्रिज में भरा पानी, आवागमन बाधित
राजनांदगांव। हल्की बारिश में शहर सहित आसपास के निर्माण कार्य की पोल खुलने लगी है। पिछली बारिश में भी यही हाल था और अभी भी वही हाल है, जबकि बारिश का समय अभी बाकी है। शहर रेलवे ट्रैक के कारण दो भाग में बंटा हुआ है।
पटरी के एक ओर वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 13 ये लगभग सभी श्रमिक बाहुल्य वार्ड माने जाते हैं। इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में काम करने लोग शहर जाते हैं। 2 रेलवे लेवल क्रासिंग व एक अंडर ब्रिज है, अंडर ब्रिज में हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जब इसका उद्घाटन किया था तभी इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। उसके बाद दो बारिश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब तीसरी बारिश में भी यह अपने आपको दोहराएगा ऐसा प्रतीत होता है। एक अंडर ब्रिज की मांग गौरी नगर रेल्वे क्रासिंग के पास बनाने की बहुत पुरानी है, लेकिन इस पर अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हो पाई है।