रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा खाद के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करने की कड़ी निंदा करते हुए युवा कांग्रेस रायपुर के जिला संयोजक शुभांषु साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का किसानों के प्रति दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। संकट काल में भी आपदा को अवसर में बदलना मोदी सरकार को अच्छी तरह से आता है। किसानों की आय को 2021 तक दुगनी करने और किसान सम्मान निधि देने की बात करने वाली मोदी सरकार किसानों को डीएपी खाद का दाम अचानक इस माहामारी के बीच बढ़ाकर लूट रही है।
आगामी दिनों में किसानी शुरू होने वाला है और ऐसे अवसर में खाद के दामों में 650 रुपए तक वृद्धि करना किसानों के साथ छलावा है।
2020 एवं 2021 में खाद के दामों में डीएपी 1200 से 1850 रुपए , पोटाश 875 से 1000 रुपए , सुपर 375 से 406 रुपए वृद्धि किया है। किसान सम्मान निधि के नाम पर मोदी सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है, महज 2,000 रुपये किसानों को सम्मान निधि देकर खाद के दामों में प्रति बोरा 650 रुपए तक वृद्धि करना मोदी सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
शुभांषु साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि एमएसपी दुगनी हो जाएगी मगर अभी तक मात्र 50 रुपए ही धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया। जबकि किसानों से खाद के दामों में 650 रुपए तक वृद्धि हुई है, हमेशा से ही भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय करते आ रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने वाले, आज खाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके मोदी सरकार ने साबित कर दिया कि उन्हें किसानों के लिए कोई सरोकार ही नहीं है