प्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट के बाद राजधानी के ICU में 797 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 6,577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,665 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 96,156 है. प्रदेश के हर जिले में लॉकडाउन है. इसका असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखा जा सकता है. राज्य सरकार ने मरीजों के लिए अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर के कुल 32,300 बेड है.
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की जानकारी-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32,300
नंबर ऑफ बेड विद O2 सपोर्ट 11,377
खाली बेड विद O2 सपोर्ट 6,332
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16,253
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 11,597
टोटल एचडीयू बेड 1,628
खाली एचडीयू बेड 559
टोटल आईसीयू बेड 2,989
खाली आईसीयू बेड 797
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 709
खाली वेंटिलेटर 227
टोटल बेड अवेलेबल 19,446
रायपुर में खाली बेड की संख्या-
बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2,034 327 1,707
ऑक्सीजन बेड 3,342 902 2,440
एचडीयू बेड 563 162 401
आईसीयू बेड 851 413 438
वेंटिलेटर बेड 488 363 363