मृत परिवारों को 1 लाख व छोटे व्यवसाय करने वालो को 3 माह की आर्थिक मदद करे सरकार: धर्मजीत सिंह
लोरमी। क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने कोरोना की दूसरी लहर की भयकंर महामारी से मृत हुए लोगो एवम इस महामारी के कारण प्रदेश में हुए लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किये है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लगभग 11000 लोगों की असमय ही जान चली गई है इसमें कई ऐसे गरीब एवम मध्यवर्गीय परिवार है जिन्होंने अपने घर के मुखिया को खोया है इनके उपचार में हजारों लाखों रुपये खर्च किये पर जिंदगी की जंग हार गए ऐसे परिवार भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है मुख्यमंत्री से आग्रह है की ऐसे परिवारों को जो आयकर की श्रेणी में नही आते उन मृतक परिवार के सदस्यों को 1लाख की आर्थिक सहायता तत्काल देने की कृपा करें उसी तरह इस महामारी की वजह से पूरा प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बनने के कारण सरकार के द्वारा अंत्योदय एवम बी पी एल राशन कार्ड धारियों को राशन देने की घोषणा की है चूंकि परिवार चलाने हेतु अन्य ख़र्च की आवश्यकता पड़ती है प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को कम से कम 3 महीने के लिए 2000 प्रति माह देने की कृपा करें उसी तरह छोटे छोटे व्यवसाव करने वाले जैसे सब्जी उत्पादक कृषको, दुग्ध उत्पादक कृषक, नाई की दुकान वाले, धोबी,चाट गुपचुप का ठेला लगाने जैसे कई गुमटी में छोटे मोटे व्यवसाव करने वाले गरीब परिवारो को कम से कम 3 माह तक प्रतिमाह 2000 रु ऑटो रिक्सा चालक रिक्शा चालकों को 5000 प्रति माह 3 माह की आर्थिक मदद की जानी चाहिए इन सभी मांगों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहानभूति पूर्वक विचार कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारो को राहत देने की कृपा करें।