कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रायपुर। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी नए गाइड लाइन एवं निर्देशों का पालन करवाने के लिए राजधानी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान दुकान के संचालकों को शाम पांच बजे तक दुकान बंद करने एवं जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन के संबंध में समझाइश दी गई।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील है कि जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाइड लाइन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग करें। हाथों को बार -बार साबुन से धोएं। सेनिटाइज करें एवं शारीरिक दूरी का पालन करें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली आंजनेय वाष्णेय, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव एवं कोतवाली व सिविल लाइन के थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली व सिविल लाइन क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।