मानवता की मिशाल : महिला की जान बचाने सतनामी समाजसेवी युवक किया ब्लड डोनेट
नवापारा राजिम।कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी है,जरूरतमंद लोगो को ब्लड के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग इस भयावह दौरन में अपने जान को कैसे बचाये इसमें जुटे हुए है तब नगर के सदर रोड निवासी युवा लल्ला सोनवानी अपनी जान की परवाह ना करते हुए दुसरो की मदद करने में जुटे हुए है. सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष व समाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले लल्ला सोनवानी ने एक बार फ़िर इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए जरूरमंद शख्स को दो यूनिट ब्लड डोनेट कर समाज के सामने मानवता का संदेश देने का एक नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया है. ज्ञात हो की नगर एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला को दो यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की जरुरत थी.
जिस पर मरीज के परिजनों द्वारा बहुत लोगो से मदद मांगी गई लेकिन वे असफल रहे. इसी बीच युवा लल्ला सोनवानी को जब मरीज के परिजनों के स्टेटस के माध्यम से ब्लड की आवश्यकता की जानकारी हुई तो वे उन्हें सीधे फोन कर बात किये और मदद करने की बात कही. जिसके बाद युवा समाजसेवी लल्ला सोनवानी अपने एक मित्र अर्जुन टंडन के साथ रायपुर स्थित एक निजी लैब पहुंचे और वहां अपना ब्लड मरीज के परिजनों को डोनेट किया. इस तरह से इस मुश्किल हालात में भी एक फ़रिश्ते की तरह युवा समाजसेवी लल्ला सोनवानी व उसके साथी ने एक जरुरतमंद महिला मरीज की मदद की.