महासमुन्द। देवभोग से काला हीरा की तस्करी करने वाले 4 तस्करों बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 लाख के 6 हीरा जब्त किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य खनिज रत्न लेकर बाइक से बसना आने वाले है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल की टीम, थाना बसना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस पर संयुक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर एक ज्वेलर्स दुकान के पास 4 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। इनसे पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे मौके पर घेराबंदी करके पकडा गया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम दयानिधि दास उम्र 70 वर्ष, हितेश भोई उम्र 47 वर्ष, शंकर मैहेर उम्र 37 वर्ष , अंजुमन ताण्डी उम्र 30 वर्ष बताया। पूछताछ में आरोपी दयानिधि दास के पास रखे हैण्ड बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर छोटे-बडे टुकडे तीन बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा एवं छोटे-बडे टुकडे तीन बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा मिला।
इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख कीमती बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ओडिश, जगदलपुर क्षेत्रों से बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा को लाकर बसना क्षेत्र में ग्राहक की तलाश के लिए आए थे। उन्होंने पूर्व में इस प्रकार हीरे का तस्करी करना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में धारा 102 तहत् कार्यवाही की गई है।