राजनांदगांव में आंगनबाड़ीकर्मी हुई कैंसर ग्रसित, सरकार से लगाई मदद की गुहार
राजनांदगांव । गरीबी और बीमारी के कारण बेबस एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी जद्दोजहद के बाद उपचार के लिए राजधानी के बालको मेडिकल सेंटर तक पहुंच गई है, लेकिन फिलहाल वह टेस्ट कराने मात्र की स्थिति में है, उपचार के लिए बंदोबस्त अभी बाकी है।
बता दे की कैंसर से पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मंडावी को सरकार और परोपकारी संस्थाओं की मदद की दरकार अब भी है। दरअसल, राजनांदगांव जिले के छुरिया परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत लूलीकसा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गत 2 सालों से कैंसर से पीड़ित है। घर की गरीबी हालत राजकुमारी के बेहतर उपचार की इजाज़त नही दे रही है,
लेकिन इसके बावजूद वह कैंसर से मुक्त होकर स्वस्थ ज़िंदगी जीने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करती रही। इसी बीच छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की राजनांदगांव जिला अध्यक्ष लता तिवारी को राजकुमारी मंडावी के गंभीर रूप से बीमार होने और गरीबी के कारण उपचार न करा पाने की सूचना परियोजना की अध्यक्ष संध्या टांडेकर ने दी।