प्रदेश में संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या
अयोध्या। अयोध्या के एक गांव में संपत्ति विवाद को लेकर तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी।
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडे ने बताया कि मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। यह घटना शनिवार रात में इनायतनगर पुलिस थाना क्षेत्र में पडऩेवाले खानपुर गांव में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने खानपुर गांव में दलित समुदाय के होरीलाल के परिवार को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि हत्या करने में कुल चार लोग शामिल थे।
पुलिस आरोपियों में से सभी चार लोगों को अपराध के 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पाने में सफल रही। हालांकि मुख्य आरोपी पवन की गिरफ्तारी रविवार को मुठभेड़ के बाद हुई और इस घटना में एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पवन को वारदात स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर कूचेरा इलाके के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस दल उसके छुपने के ठिकाने का पता लगाकर वहां पहुंची थी और आत्मसमर्पण करने को कहा था लेकिन आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी और इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया। इसके बाद पुलिस को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और आरोपी पवन के पैर में गोली लगी।