मदद जनसेवा संस्था : मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कोरोना पीड़ितों को मुआवजा व पेंशन देने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त सामाजिक सँस्था “मदद जनसेवा संस्था” के महामंत्री आशीष तांडी ने कहा कोरोना काल मे लगातार मिशन एक मदद अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी झुग्गी बस्तीयों में कोरोना प्रभावित परिवारों यथासंभव आर्थिक सहयोग और राशन वितरण किया जा रहा। इसी कड़ी में कोरोना से घर के मुखिया के मृत होने से हज़ारों परिवारों के आय का स्रोत समाप्त हो गया उनके सामने रोजगार, भरण पोषण, ईलाज और बच्चों के शिक्षा दिक्षा की व्यापक समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए आज मदद जनसेवा सँस्था के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा और छत्तीसगढ़ शासन से कोरोना मृत पीड़ित परिवार को मुआवजा और पेंशन की मांग की है।
इस अवसर मीडिया को सम्बोधित करते हुए सँस्था के संरक्षक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कोरोना के दूसरे लहर में छत्तीसगढ़ में 12000 से अधिक भी लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें कई परिवार ने अपने घर के कमाने वाले मुखिया को खो दिया है, कई बच्चें अपने माता पिता को खोने के बाद अनाथ को गए है। ऐसी स्थिति में उनके सामने आज भरण पोषण, रोजगार, ईलाज और शिक्षा की समस्या विकराल समस्या बन गई है। दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना मृत परिवार को 50 हजार रुपया मुआवजा, 2500 रुपया पेंशन और 25 वर्ष के आयु तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की ऐतिहासिक घोषणा की है। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व परिपत्र की धारा 6 (4) में प्राकृतिक आपदा से मृत होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपया मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। देश के उच्चतम न्यायालय ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा माना है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार को जनहित में कोरोना मृत पीड़ित परिवारों को मुआवजा और पेंशन देते हुए प्रभावित बच्चों की मुफ्त शिक्षा, आवास और चिकित्सा की व्यवस्था करने की घोषणा करनी चाहिए।
मदद जनसेवा संस्था के अध्यक्ष बंटी निहाल ने कहा कोरोना से हज़ारों लाखों घर बर्बाद हो गया है, लोगों का रोजगार छीन गया, किसी ने अपना पति, किसी ने पिता, किसी ने अपना बेटा खोया है। इस महामारी ने किसी को नहीं छोड़ा हर वर्ग को दुख और दर्द दे गया देश की कई सरकारें कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए योजनाएं लाई है। निःशुल्क ईलाज, मुआवजा, पेंशन, मुफ्त शिक्षा दीक्षा की योजनाएं लागू की जारी रही है। छत्तीसगढ़ सरकार को भी बिना देर किए कोरोना प्रभावित लोगों के लिए कार्ययोजना तैयार कर मुआवजा, पेंशन, निःशुल्क ईलाज, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की घोषणा करनी चाहिए।
समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा हमने माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कोरोना प्रभावित परिवारों को मुआवजा और पेंशन देने के सरकार के द्वारा घोषणा की जाएगी अन्यथा जनहित के इस मामले पर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सँस्था के संरक्षक अधिवक्ता भगवानू नायक, अध्यक्ष बंटी निहाल, महामंत्री आशीष तांडी, समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता विवेक तनवानी, पप्पू सागर, महेश बघेल, सागर बाघ आदि उपस्थित थे।