रमन सिंह अपने समर्थकों के साथ आज पहुँचे सिविल लाइन थाना , अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने समर्थकों के साथ आज सिविल लाइन थाना पहुँचे है।
आपको बता दे कि टूलकिट मामले में NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं में अपराध दर्ज किया था। जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने नोटिस ज़ारी कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन को निर्देशित किया था कि 24 मई को उनके निवास पर टीम आएगी जिस पर वे अपने मौलश्री विहार स्थित निवास पर उपस्थित रहे।
डॉ रमन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता सिविल लाइन थाना पहुँचे हुए है।
बता दे कि पुलिस ने भाजपा नेता संबित पात्रा को भी रविवार को थाना में उपस्थित होकर अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया था जिस पर पात्रा के वकील ने ईमेल के माध्यम से जवाब देकर पात्रा के बयान देने में असमर्थता व्यक्त करते हुए रायपुर पुलिस से आगे की तारीख मांगी है। इस पर विचार किया जा रहा है।