छत्तीसगढ़ में दसवीं- बारहवीं के टाप टेन में शामिल आठ मेधावियों को मिला लैपटाप
कोरबा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के प्रावीण्य सूची में बीते वर्ष जगह बनाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मान के रूप में विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र तथा लैपटाप सहित डेढ़ लाख रूपए सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातें में स्थानांतरित किया गया।
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोरबा जिले के कुल आठ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं के तीन और कक्षा बारहवीं के दो विद्यार्थी शामिल हैं।
इसी प्रकार 2019-20 के अंतर्गत कक्षा दसवीं के दो और कक्षा बारहवीं के एक विद्यार्थी शामिल हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ने प्रदेश के 159 टापरों में शामिल जिले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के अवसर पर कलेक्टर किरण कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एसके वाहने, पालकगण एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत कोरबा जिले के लाभान्वित टापरों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा दसवीं अंतर्गत कुमारी हेमा साहू सरस्वती विद्यालय रजगामार, राजेंद्र प्रसाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला एवं अविनाश चंदेल सरस्वती विद्यालय सीएसईबी शामिल हैं।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में सरस्वती विद्यालय सीएसईबी कोरबा के विद्यार्थी कुमारी रीतु कुमारी एवं राज पटेल योजनांतर्गत लाभान्वित हुए। शैक्षणिक सत्र 2019-20 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत कक्षा दसवीं में कुमारी अंजलि शर्मा ब्लू बर्ड पब्लिक उच्चरज माध्यमिक विद्यालय कोरबा, कुमारी वर्षा निर्मला अंग्रेजी विद्यालय कोसाबाड़ी कोरबा लाभान्वित हुए। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में फरीन कुरैशी एमजीएम विद्यालय बालको को योजनांतर्गत लैपटॉप और सम्मान राशि प्रदान की गई।