रायपुर। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगाया है। मगर, राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों ने पुलिस-प्रशासन को धता बताते हुए न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि देर रात तेज आवाज में डीजे बजाकर जश्न मनाया। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और मौके से कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार देर रात 25 से 30 बदमाशों की बर्थडे पार्टी पर सीएसपी कोतवाली आईपीएस अंजनेय ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर से शराब, केक, डीजे साउंड-बॉक्स को जब्त किया। मामला गंज थाना इलाके के नर्मदापारा स्थित पटवा कॉम्प्लेक्स का है, जहां छत पर बैठकर 25 से 30 हिस्ट्रीशीटर बदमाश बर्थडे पार्टी मना रहे थे।
कॉलोनीवासियों को परेशानी होने पर इसकी सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीएसपी कोतवाली ने अपनी टीम के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को देख काम्प्लेक्स के भूतल पर बैठे बदमाशों के गुर्गे ने ऊपर सिग्नल दिया, जिस पर कुछ बदमाश मौके से भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक बदमाशों की इस पार्टी में ताश के पत्ते (जोकर) भी पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल सट्टा-जुएं के लिए पर्याप्त सबूत न मिलने की वजह से पुलिस जुआं एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही नहीं कर पा रही है।
फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी नगर निगम की टीम को दी है व कुछ बदमाशों को थाना लेकर पहुंची है। जहां चलानी कार्रवाई की गई।