रायपुर। राजधानी रायपुर में रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपियों ने नगदी सहित अन्य सामानों को लूट लिया था। आरोपियों ने 24 मई को थाना धरसींवा क्षेत्र में निको कंपनी के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूट की 1 रिवाल्वर, 11 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
सायबर सेल और थाना धरसींवा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी थाना धरसींवा इलाके के रहने वाले हैं। इनमें झमेन्द्र वर्मा (30 वर्ष) बाजार चौक शनि मंदिर के पास,तन्मय निषाद (22 वर्ष) शनि मंदिर के पास और केशव वर्मा (19 वर्ष) ग्राम परसतराई वार्ड नंबर 3 है। आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
आरोपी पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना धरसींवा में धारा 394, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट का अन्य 2 मोबाइल भी जब्त किया गया है। प्रार्थी अरूण कुमार मिश्रा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बालाजी बिल्डर रायपुर में प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। प्रार्थी के पास यूपी का रिवाल्वर का लाइसेंस है।
कोरोना महामारी की वजह से काम नहीं मिलने पर प्रार्थी अपने घर ग्राम ओड़गी अपने लाइसेंसी रिवाल्वर एवं जिंदा कारतूस को लेकर चला गया था। प्रार्थी अपने साथी सुरेश कुमार दुबे के साथ मोटरसाइकिल से 23 मई को रिवाल्वर,कारतूस एवं जरूरी कागजात के साथ रायपुर वापस आने के लिए रवाना हुआ था। 24. मई को सुबह करीबन 4 बजे सिलतरा के आगे निको कंपनी के सामने हाइवे रोड के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल को सुरेश दुबे चला रहा था।
इसी दौरान एक मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग पहुंचे थे। उन्होंने प्रार्थी की मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ाकर रोका। आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट के दौरान उसके कमर में बंधे लाइसेंसी रिवाल्वर होलस्टर के साथ, जिंदा कारतूस, पिट्ठु बैग में रखें प्रार्थी के मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड,मोबाइल, रिवाल्वर का लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक का एटीएम कार्ड और जेब में रखें 3000 रुपए को लूट कर भाग गए थे।