छत्तीसगढ़
छड़िया मे हुवा गणेश जी का हवन पूजन सम्पन्न
खरोरा। बजरंग चौक छड़िया मे स्थित समिति सिद्धि विनायक गणेसोत्सव समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण पिछले 10 दिनों से गणपति जी की पूजा अर्चना में लीन हैं। वहीं आज हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया तथा सांय कालीन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे समिति के निखिल देवांगन, भूपेंद्र देवांगन, गौरव देवांगन, अनिल वर्मा, भास्कर देवांगन, भूलेंद्र देवांगन, घनश्याम वर्मा राजा मनहरे, भेनू वर्मा, रिंकू वर्मा, प्रदीप यादव, अभिलाष अग्रवाल, तृष्णाक देवांगन चिराग पांडेय, चिराग अग्रवाल, मृदुन अग्रवाल, अजय वर्मा, विजय देवांगन, संजय दास, रमाकांत बंजारे, हेमंत रवोटिया, विश्वनाथ पटेल, निरेन्द यादव थे। इस आयोजन पर सरपंच आशीष वर्मा सरपंच छड़िया द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
