समय में हुआ आंशिक बदलाव, अब 6 बजें तक मॉल, जिम, सेलून सहित खुलेंगे सभी दुकानें
बलौदाबाजार। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज लॉकडाउन में बड़ी राहत देतें हुए जिलें के स्थित मॉल,सैलून,जिम सहित सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। इस हेतु उन्होंने आज संशोधित आदेश जारी किया है। उक्त आदेश की निम्नानुसार कंडिका में आंशिक संशोधन किया गया है।
कंडिका 2 (प) -सभी मैरिज हाॅल,स्विमिंग पुल तथा सिनेमा हाॅल,थियेटर बंद रहेंगे। एवं कंडिका 3.कंडिका 2 में उल्लेखित प्रतिबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शाॅपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट,सुपर बाजार,फल एवं सब्जी मंडी,बाजार,अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब,मदिरा दुकानें, सैलून, ब्यूटी- पार्लर, स्पा,पार्क व जिम संध्या 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। गुरूवार को जिलें में लॉकडाउन एवं नगरीय निकायों में गुमास्ता दिवस को छोड़कर को सभी गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। पूर्व आदेश की शेष शर्तें यथावत रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।