पेंशन योजना के हितग्राहियो को आधार सीडिंग एवं डिजिटाइजेशन के माध्यम से दे राशि : कलेक्टर
रायपुर । कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने एनएसएपी अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को डिजिटाइजेशन आधार सीडिंग एवं पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से शत-प्रतिशत करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त हितग्राहियों की एनएसएपी के पोर्टल में शतप्रतिशत आधार सीडिंग एवं डिजिटाइजेशन किया जाना है। साथ ही मृत लापाता हितग्राहियों, डूप्लीकेट हितग्राहियों एवं इनवैलिड डाटा को एनएसएपी के पोर्टल से त्वरित हटाने एवं सुधारने कार्य का जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों का है। कलेक्टर ने निकायों में आधार सीडिंग का कार्य रूचिपूर्वक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। समस्त पेंशन योजनाओं पर केन्द्र पोषित एवं राज्य पोषित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की आधार सीडिंग जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में कम होना चिंताजनक है। यह शासन की अत्यंत प्राथमिकता का कार्य है।
उन्होंने नगर पालिका निगम बीरगांव और रायपुर के आयुक्त, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरी निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस आशय का पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का शतप्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य डिजिटाईजेशन,मृत लापाता हितग्राहियों डुप्लीकेट हितग्राहियों एवं इनवेलिड डाटा को 15 दिवस के भीतर एनएसएपी के पोर्टल में एंट्रीस पूर्ण किया जाना तय करें।