चक्रवाती तूफान: केरल में 31 मई और छत्तीसगढ़ में 10 जून तक मानसून दे सकता है दस्तक
रायपुर। चक्रवाती तूफान झारखंड की ओर चला गया है। गर्मी के बीच एक अच्छी खबर मिली है। केंद्रीय मौसम विभाग का अनुमान है कि इसे देखते हुए मानसून अगले तीन-चार दिन में केरल के तट पर दस्तक दे सकता है। मानसून की उत्तरी सीमा कोमोरिन सागर (कन्याकुमारी के नजदीक) तक पहुंच गई है। वहीं लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 10 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है। आज प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहेंगे।
केरल में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तिथि एक जून है। लेकिन मौसम विभाग ने इसके 31 मई को ही दस्तक देने की भविष्यवाणी की है। हालांकि विभाग ने इस तिथि में तीन-चार दिन आगे-पीछे होने की संभावना भी जताई है।
वहीं, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने दो दिन आगे-पीछे की गुंजाइश के साथ 30 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा केरल तट से अभी करीब 200 किलोमीटर दूर है। ‘ताऊ ते’ तूफान के गुजरने के दौरान व उसके बाद केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई थी।