छत्तीसगढ़

राजधानी में चैम्बर ने पुलिस के ‘मास्क अप’ अभियान में किया सहयोग, दिए 10 हजार मास्क

रायपुर। राजधानी पुलिस के “मास्क अप” अभियान में चैम्बर ने भी अपना हाथ बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज ने इस अभियान के तहत 10 हजार मास्क प्रदान किए हैं। चैम्बर अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चैम्बर के महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण दर कम होने से राजधानी रायपुर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनलॉक किया गया है।

रायपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान “मास्क अप” में अपनी सहभागिता निभाते हुए छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एडिशनल एसपी रायपुर ग्रामीण तारकेश्वर पटेल को 10,000 मास्क प्रदान किए हैं। कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिनके पास मास्क नहीं है। ऐसे में सामूहिक के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पहचाने और उन्हें मास्क प्रदान करें। यह मास्क रायपुर पुलिस की ओर से आमजनता को प्रदान किया जाएगा।

अमर पारवानी ने बताया कि चैम्बर सभी व्यापारियों और नागरिकों से विनम्र अपील करता है कि आप सभी कोविड-19 के नियमों का अक्षरशः पालन करें और रायपुर पुलिस के इस अभियान से जुड़कर जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने हैं उन्हें मास्क पहनने की अपील करें। अगर उनके पास मास्क नहीं है तो उन्हें मास्क प्रदान करें। आप सभी व्यापारी और नागरिकों से अनुरूष है कि अगर टीका नहीं लगवाएं है तो अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें।

अमर पारवानी के मार्गदर्शन पर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, प्रदेश मंत्री नीलेश मूंदड़ा, प्रदेश अध्यक्ष डोर एसोसिएशन कांति पटेल, छत्तीसगढ़ वायर ड्राविंग एसोसिएशन से विपुल पटेल, जयेश पटेल, मेडिकल एसोसिएशन से अमित हरचंदानी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button