
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नए साल के पहले दिन नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने सीरीज में लगाये गये 10 आईईडी को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी आरओपी ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान तिम्मापुर दुर्गा मंदिर गौठान के पास पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने बियर बॉटल में 8 आईईडी को सीरीज में प्लांट कर रखा था। जिसे बीडीएस टीम ने बरामद कर उसे वहीं नष्ट कर दिया।
वहीं तर्रेम थाना क्षेत्र में कोबरा की टीम ने कोंडापल्ली व छुटवाई के बीच बंदलएलका नाला के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए 3-3 किलो के 2 आईईडी को बरामद कर उसे भी वहीं सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया। जवानों की सतर्कता व सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गए।