छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में खनिज विभाग, लौह अयस्क परिवहन में गड़बड़ी को लेकर 105 वाहनों की जांच
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 28 मई की सुबह से खनिज अधिकारियों की टीम राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लौह अयस्क के परिवहन में रॉयल्टी पर्ची के दुरुपयोग, ओवरलोडिंग, लम्पस फाइन और अन्य मामलों की जांच कर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
खनिज अधिकारियों की छह टीमों ने लौह अयस्क परिवहन में लगे 105 वाहनों की जांच की है| इसमें से 11 वाहनों को जब्त कर संबंधित इलाकों के थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। जांच के दौरान बालोद जिले में भिलाई स्टील प्लांट को आवंटित खदान की लम्पस फाइन की जानकारी न मिलने के मामले में बीएसपी को नोटिस जारी किया गया है।
अधिकारियों की टीम कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और रायपुर जिले में जगह-जगह जांच पड़ताल में जुटी है।