रायपुर में अब घर पर ही कराएं गाड़ी की सर्विसिंग, वैक्सीन लगवा ली है तो पाएं छूट
रायपुर। कोरोना के प्रभाव ने इन दिनों शिक्षा के साथ ही दूसरे सेक्टरों में भी घर पहुंच सेवा को बढ़ावा का चलन बढ़ा दिया है। अब इसी क्रम में बाइक की सर्विसिंग के लिए भी घर पहुंच सेवा दी जा रही है।
इसके लिए ऑटोमोबाइल संस्थानों द्वारा कालोनियों, टॉउनशिप व मोहल्लों में बकायदा अपने कर्मचारी भेजकर संपर्क किया जाता है और उनकी इच्छानुसार उन्हें गाड़ी सर्विसिंग के लिए घर पहुंच सेवा दी जाती है।
जानकारी के अनुसार, इस सुविधा के तहत इन दिनों ऑटोमोबाइल संस्थानों के कर्मचारी शहर की प्रमुख कॉलोनियों, मोहल्लों व टाउनशिप में जाकर वहां के अध्यक्ष, सचिव से मुलाकात करते हैं। उन्हें इस सुविधा की जानकारी देते हुए अपनी योजना का पाम्पलेट भी चिपका रहे हैं। साथ ही अपना वाट्सअप नंबर जारी कर देते हैं ताकि उपभोक्ता को सुविधा पाने में आसानी हो।
बताया जा रहा है कि कुछ कार कंपनियां भी इस देखते हुए अपनी रणनीति बनाने में लग गई हैं, ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके। ऑटोमोबाइल कारोबारी कैलाश खेमानी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। उपभोक्ता इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार अपनी कॉलोनी में ही गाड़ी सर्विसिंग के लिए बुला सकते हैं।
घर बैठे सर्विसिंग की सुविधा देने के साथ ही इन दिनों ऑटोमोबाइल संस्थानों द्वारा वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर दिेए जा रहे हैं। अगर कोई ग्राहक वैक्सीनेशन करवा चुका है, तो वह अपना सर्टिफिकेट दिखाकर बाइक की खरीदी पर एक हजार रुपये की छूट पा सकता है।
इसके साथ ही उसकी सर्विसिंग में भी लेबर शुल्क नहीं लिया जाएगा। कारोबारियों का कहना है कि इससे वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा और उन्हें भी फायदा होगा। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि इस तरह के ऑफर दूसरे व्यापारिक सेक्टरों द्वारा भी शुरू किए जा सकते हैं।