SBI ग्राहक के लिए बुरी खबर: बाढ़ में बह गए आपके 15,000 करोर्ड़ रूपये,भारत की जल प्रलय से कोनॉमी में गिरावट

नई दिल्ली बाढ़ ने पूरे देश में भारी तबाही मचाई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में उफनती नदियों ने आर्थिक रूप से भी गहरी चोट की है. SBI की रिसर्च रिपोर्ट इकोरैप के अनुसार, बाढ़ की वजह से 10,000-15,000 करोड़ रुपये का भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ से होने वाली भारी क्षति और हाल ही में आए बिपरजॉय चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाएं देश के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं.
बाढ़ के कारण भारी नुकसान
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि मौजूदा बाढ़ के कारण आर्थिक नुकसान की वर्तमान स्थिति का अनुमान लगाया जाना अभी बाकी है. हमारा मानना है कि यह 10,000-15,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. 1990 के बाद से भारत को अमेरिका और चीन के बाद सबसे अधिक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है. साल 2001-2022 तक भारत में 361 प्राकृतिक आपदाएं दर्ज की गईं.