रायपुर। राजधानी में एक फिर उठाईगीरी गैंग सक्रिय होने की खबर है। यहां मौदहापारा इलाके में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में जेवरात देखने आये दंपती ने हाथ की सफाई दिखाकर कीमती झुमके उड़ा ले गए, तनिष्क प्रबंधन को हवा तक नहीं लगा।
देर शाम जब रोज की तरह सोने जेवरात का टेली किया जा रहा था, तब एक झुमके का सेट गायब होने की जानकारी तनिष्क प्रबंधन को हुई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
घंटों तक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद एक दंपति जेवरात देखने के दौरान चुपके से अपने पास रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण का फायदा उठाकर शातिर दंपती अपने चेहरे पर मास्क और कपड़ा ढंके हुए है।
तनिष्क प्रबंधन ने इस मामले की शनिवार को मौदहापारा में एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली सीएसपी अंजनेय वासनेय ने बताया कि घटना शुक्रवार की है, दंपती जेवरात देखने के बहाने तनिष्क ज्वेलर्स आये थे।
इस दौरान उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। सीएसपी ने बताया कि उनके साथ एक अन्य पुरुष भी था। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उठाईगिरों की तलाश जारी है।