कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने आरंग पुलिस गांवों में बांट रही मास्क
आरंग। ग्रामीण इलाकों में फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार और प्रशासन सतर्क हैं। आरंग पुलिस ने लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए मास्कअप अभियान चलाया।
शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चपरीद और नगर पंचायत समोदा में ग्रामीणों, राहगीरों, दुकानदारों को मास्क वितरण किया। इस दौरान माना सीएसपी लालचंद मोहले, आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान, नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष आजुराम वंसे ने दोनों गांवों में लोगों को 2 हजार मास्क वितरित किया।
इस दौरान एक शादी समारोह में लोगों को मास्क वितरण कर भीड़ न जमा करने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत पिछले कई दिनों में ग्राम तामासिवनी, भिलाई, पारागांव, निषदा गुल्लु, अमेठी, जरौद और भानसोज में लगभग 15 हजार मास्त वितरण किया जा चुका है। इस दौरान उप निरीक्षक टीआर साहू स्टाफ केे साधे सिंह, सुभाष चंद्राकर, नेमीचंद जांगड़े, व्यासनारायण धृतलहरे उपस्थित थे।