राजधानी में जल्द ही आपके हाथों में होगा 100 रुपए का नया नोट…पानी में रखने पर भी रहेगा सुरक्षित, RBI ने किया
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर अब 100 रुपए का नया नोट जल्द ही जारी हो सकता है. इसे छापने के लिए RBI ने तैयारियां कर रही है. इस बार के 100 रूपये के नोट में बहुत सारे ऐसे खासियत होंगे, जो अभी तक के नोटों में नहीं था. इसे अपनी पॉकेट में कितने भी दिन रखो वो फटेगा नहीं. पानी में डालने पर भी नोट गलेगा नहीं.
कितने भी मोड़ने पर यह कटेगा नहीं.. आरबीआई ऐसे 1 अरब नोट छाप रहा है. वार्निश लगे नोट उतारने के पीछे वजह नोटों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाना है. फील्ड ट्रायल सफल रहने के बाद वार्निश लगे नोट बाजार में उतारे जाएंगे और पुराने नोट धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे.
वार्निश चढ़े नोट के बारे में रिजर्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है. सरकार दे चुकी है मंजूरी केंद्र सरकार (Modi Government) पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक को 100 रुपए के मूल्य वाले एक अरब वार्निश लगे नोट छापने की मंजूरी दे चुकी है.
बीते साल वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था सरकार ने एक अरब वार्निश लगे बैंक नोट शुरू करने को मंजूरी दे दी है.
इस तरह के बैंक नोट ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. क्या होगी नोट की खासियत – नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नोट) के नए नोट के बराबर होगा. – यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा. – इसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह होगी. – वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा. – अभी 100 रुपए के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े तीन साल है. वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी. 20% महंगा होगा नया नोट – मौजूदा 100 रुपए के 1000 नोट छापने में 1570 रुपए का खर्च आता है. – वार्निश चढ़े नोट की छपाई में 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा. – वार्निश होने की वजह से इस पर पानी और केमिकल का असर नहीं होगा. – मौजूदा नोट के मुकाबले वार्निश चढ़े नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा. – वार्निश की वजह से नए नोट को बार-बार ज्यादा मोड़ना आसान नहीं होगा.
– नोट को बार-बार मोड़ने से फटने का खतरा भी 20 फीसदी कम होगा. बदलेगा नोट का डिजाइन रिजर्व बैंक नोटों को इस तरह से डिजाइन करना चाहता है जिससे कि नेत्रहीन लोग भी हाथ में लेकर पहचान सकें. रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा है, भारतीय नोट में नेत्रहीन लोगों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. जैसे इंटेग्लियो प्रिंटिंग, टेक्टाइल मार्क, नोटों के अलग-अलग साइज, नोटों पर बड़े अक्षरों में शब्द लिखना, नोटों के अलग-अलग रंग, मोनोक्रोमेटिक कलर और नोटों का पैटर्न इसमें शामिल है