सीएम आज अपने निवास कार्यालय में वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, कोविड से ठीक हुए लोग शेयर करेंगे अनुभव
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कोरोना से ठीक हुए लोगों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग अनिला भेंड़िया, सचिव समाज कल्याण विभाग रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रमुख योग प्रशिक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के फिजियोथेरैपिस्ट प्रत्यक्ष उपस्थित होकर योगाभ्यास एवं ब्रिदिंग का अभ्यास कराएंगे। योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज (https://www.Facebook.com/chhattisgarhYogAayog) एवं यू-टयूब चैनल (https://youtube.com/channel/UCWGvHhPOpc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जाएगा। योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियो को फेसबुक एवं यू-टयूब चैनल में अपलोड किया जाएगा। जिसें लक्षित हितग्राहियों एवं जन सामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हितग्राहियों को गूगल लिंक (https:/forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7) पर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत हितग्राहियों को लिंग एवं आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करके 5 से 20 के समूह में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल योगाभ्यास कराया जाएगा।
योग की कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी। सम्पूर्ण कार्यक्रम की निगरानी छत्तीसगढ़ योग-आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी। समय-समय पर कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी।