प्रदेश में फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा हाथियों का दल
दल्लीराजहरा। हाथियों का दल डौंडी ब्लाक के विभिन्न जंगलों में लगातार घूम रहा है। हालांकि पिछले चार-पांच दिनों से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन फसल और मकान की क्षति होने की खबरें मिल रही हैं। इधर वन विभाग का अमला पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
संभागीय स्तर के अधिकारी डौंडी ब्लाक के हाथियों से प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। वन मंडलाधिकारी मयंक पांडे के अनुसार हाथियों का दल जनवरी के बाद अब दोबारा डौंडी ब्लाक में प्रवेश कर गया है। जिसे लेकर वन विभाग की पूरी टीम, पूरा अमला स्थानीय ब्लॉक और जिला स्तर पर सक्रिय हो गया है। गांव-गांव में पहुंचकर वन कर्मियों की ओर से समझादश दी जा रही है।
गांव-गांव में मुनादी करवाने के अलावा दीवार लेखन का कार्य भी जारी है। रात में हाथियों को रोकने और देखने के लिए लाइट लगाई जा रही है। चार दिन पहले एक युवक को हाथी ने कुचल दिया था। रात्रि गश्त के लिए दल प्रभारी रम्हन सिंह सिंघारे, उप वन क्षेत्रपाल और दल सहायक अजय आष्टिकर, वन रक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।