छत्तीसगढ़

दीप जलाकर कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को 1 जून को देंगे नम आंखों से श्रद्धांजलि

आरंग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने संयुक्त रूप ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखो एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिसमे डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं जो कि अत्यन्त सराहनीय है, दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है जो कि अत्यन्त दुखद है, कोरोना ड्यूटीरत दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख बीमा कवर दिया जावे, छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग में सेवारत 2 लाख 80 हजार एनपीएस कर्मचारी 1 जून को रात 8 बजे 1 दीपक जलाकर राज्य में कोरोना में शाहिद हुए अपने कर्मचारी साथी को नम आंखों से श्रद्धांजलि देंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने यह निर्णय लिया है कि देश के सभी कार्मिक अपने अपने घर पर रह कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिनाक 1 जून 2021 को ठीक रात के आठ बजे एक दीप जलाकर कोरोना संकट में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के सभी कार्मिक से भाग लेने की अपील राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, बीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, बसंत चतुर्वेदी, देवनाथ साहू,ओमप्रकाश सोनकला भानु प्रताप डहरिया हरीश दीवान सतीश नारंग कल्याण डहरिया इंद्रजीत वर्मा,श्रीमती मौसमी शर्मा बृजलाल वर्मा श्रीमती सविता रात्रे सुनील चंद्राकर,जीतेन्द्र मिश्रा श्रीमती कनकलता गहलोत कमल किशोर ठाकुर, मनोज मुछावड श्रीमती तृप्ति शर्मा रामजी वर्मा श्रीमती सुधा अवस्थी श्रीमतीं इंदु सिंह-अलंकार सिंह परिहार श्रीमतीं सुनीता पांडेय कोमल वर्मा,श्रीमतीं सुमन मंधान सुनील भारती श्रीमति नीता साहू गिरवर सोनवानी श्रीमतीं भगवती ठाकुर रूद्र नारायण तिवारी,श्रीमतीं अनीता सिंह प्रफुल्ल मांझी,छत्रधर दीवान ,अभिषेक तिवारी अरविंद वैष्णव नितिन मिश्र, भरत चंद्राकर, भास्कर यादव, राजेश बंजारे, विजय देवांगन जितेंद्र शुक्ला, रवि शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, रोशन चंद्राकर ने की है।

हरीश दीवान
ब्लॉक संयोजक
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा
मो.8871206760

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button