बीजापुर। कोरोना के संक्रमण से लोगों में काफी भय है। ताजा मामला बीजापुर जिले के भोपलपट्टनम के रुद्राराम कोविड केयर सेंटर से सामने आया है। यहां एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इतना भयभीत हुआ कि उसने अपनी जान ही दे दी।
जानकारी के मुताबिक 41 वर्षीय शिक्षक नरेंद्र मिच्चा भोपालपट्टनम ने रुद्राराम में भर्ती थे। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अपनी रिपोर्ट जानने के बाद वह भयभीत हो गए और रविवार को कोविड केयर सेंटर के बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी जानकारी कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन को तब हुई जब काफी देर तक शिक्षक नरेंद्र मिच्चा अपने बेड पर नहीं दिखे। बाथरूम का गेट खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसकी जानकारी भोपाल पट्टनम थाने को दी गई और स्टाफ को बुलाकर उन्होंने गेट तुड़वाया। अंदर गमछे से शिक्षक का शव लटकते हुए पाया गया।
भोपालपट्टनम पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कराया और शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के सामने कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में लगी हुई है। इधर, तोपचंद भोपालपट्टनम थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।