छत्तीसगढ़

जिले में सेवा ही संगठन अभियान के तहत सांसद, उपाध्यक्ष ने गांव में ग्रामीणों को बाटे मास्क व सुखा राशन

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत बागबाहरा ग्रामीण मण्डल अंतर्गत ग्राम सम्हर शक्तिकेन्द्र में महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू ने पहुंच कर कहा कि वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का समारोह आयोजित नही कर रही है,बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता को कहा गया कि मानवता की सेवा में जुटकर जनता की सेवा करे

उन्होंने कहा पार्टी ने गांवों तक पहुचने के लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अलग अलग जिमेदारी तय की है। उन्होंने लोगो से अपील की वे कोविड 19 के नियमों को पालन करते हुए स्वयं भी बचे और दूसरों को भी बचावें उनके द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतू जनजागरण अभियान व सूखा राशन-आवश्यक सामग्री, मास्क आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बागबाहरा ग्रमीण मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल, महामंत्री दिनेश चन्द्राकर,मयाराम नायक,खियत राम ध्रुव आदि ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

 

इसी प्रकार सेवा ही संगठन अभियान के तहत बागबाहरा ग्रामीण मंडल के ग्राम तेन्दुकोना में भाजपा शक्ति केंद्र प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत आज भाजपा की जिला उपाध्यक्ष मोनिका दिलीप साहू ने आशा प्रकट की महामारी के इस बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए और गरीब जनता की सहायता हेतु यह शक्ति केंद्र कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस सेवा केंद्र से समीपवर्ती पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने लोगो से अपील की वह सरकार के द्वारा जो भी एसओपी याने मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है वह उसका पालन करे और इस महामारी से स्वयं भी बचे और दूसरों को भी बचाये। इस अवसर पर मोनिका साहू ने निःशक्त जनों को सुखा राशन समान,मास्क वितरण व टीकाकरण हेतु जनजागरण किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल,जानवी साहू, जीवनी साहू,जितुसागर साहू, देवन्तिनन दीवान,डॉ मायाराम साहू,भूखंलाल यादव,धनंजय साहू,कौशल साहू,दानी साहू,कमल नामदेव,हेमंत यादव,राहुल साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button