राजधानी से मंत्रालय जा रही अधिकारी-कर्मचारियों से भरी दो बसों में जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टल
रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों को अनलॉक कर दिया गया है। इससे नया रायपुर स्थित मंत्रालय को भी शर्तों के साथ खोल दिया गया है। बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
जानकारी के मुताबिक मंत्रालय और संचालनालय जा रही दो बसों में टक्कर हो गई, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। टक्कर के वक्त दोनों ही बसों में अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। कुछ कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि रायपुर से अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर मंत्रालय और संचालनालय जा रही थी। वीआईपी चौक के पास सिग्नल पर सामने चल रही बस का अचानक से ब्रेक लगने से हादसा हुआ। हालांकि बस की रफ्तार नियंत्रण में होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में कुछ को हल्की चोट आई हैं। बता दें कि आज बुधवार मंत्रालय और संचालनालय के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर बसें नया रायपुर जा रही थीं।
कवर्धा में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत
दूसरी ओर कवर्धा रोड में सिंगारपुर ठेलकाडीह के बीच मारुति आल्टो कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ठेलकाडीह के रहने वाले है। ये पूरा मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए हैं। किसी तरह पुलिस ने शव को बाहर निकाला।