जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल को सौंपे
महासमुंद। देश और प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी थी और ऐसे समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला में जिलाध्यक्षों की नई नियुक्ति की गई, इसी क्रम में महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी डॉ रश्मि चंद्राकर को दिया गया। यह पहला अवसर था कि महासमुंद जिला में किसी महिला को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने का मौका मिला।
कोरोना काल का समय था जिला में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति बनी हुई थी,ऐसे में संगठन को मजबूत बनाए रखना और जिला वासियों को मदद पहुंचाना जिलाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर के जिम्मेदारी थी। ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर मैं समस्त ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर पूर्ण रूप से निभाया। लॉकडाउन के समय लोगों को सुखा राशन, सेनीटाइजर मास्क जैसी जरूरतमंद चीजों का जिलाध्यक्ष ने खुद मोर्चा संभालते हुए समस्त ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर जिला के सभी गांव में वितरण करवाया। कंट्रोल रूम का गठन करके कंट्रोल रूम के सदस्यों के द्वारा कोरोना पीड़ितों को हर संभव मदद किया गया जिसके चलते जिला कांग्रेस कमेटी के बहुत सारे कोरोना वारियर्स संक्रमित भी हुए मगर कोरोना के खिलाफ अपना जंग जारी रखा। इस विषय में डॉ रश्मि चंद्राकर से बात करने के समय उन्होंने बताया कि जब से उनकी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है तब से अभी तक के उनके कार्यकाल की पूरी जानकारी एक रिपोर्ट बनाकर जिला के प्रभारी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल जी को सौंपा गया।