जनपद अध्यक्ष देवांगन ने किया अस्पताल में आहता निर्माण का भूमिपूजन
आरंग। ग्रामीण अंचल में अस्पतालों के व्यवस्था को देखते हुवे, ग्राम-चोरभट्टी में काफी समय से अस्पताल में बाउंड्री बाल (आहता) की मांग थी, जिसे स्थानीय विधायक व प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से किये, जिसका भूमिपूजन स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों किया गया।
अस्पताल स्थान को सुरक्षित रखने के लिए 5 लाख के लागत से आहता निर्माण किया जा रहा है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ब्लाक से दूर अंचल ग्रामो में हर संभव-हर स्तर पर विकास की कार्य किया जा रहा है, जिसे आमजनता को मूलभूत सुविधाएं मिला सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि-चंद्रशेखर साहू, सरपंच प्रतिनिधि-बलराम टण्डन, उपसरपंच-नंदन गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, चकवे सरपंच-ललित बघेल, साधे लाल बंजारे, धर्मेंद्र गायकवाड़, घनश्याम साहू, संतोष भरती,पुनीत मिरी, सतीश साहू राज बंजारे, छन्नू राम साहू, इतवारी नेताम, उमेश साहू, भागवत साहू, अशोक चेलक,भागवत टण्डन आदि लोग उपस्थित थे।*