बलरामपुर में राशन वितरण में लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने दुकान में जड़ा ताला, बोले-जांच के बाद खुलेगा
बलरामपुर। जिले में राशन वितरण के दौरान लापरवाही के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत आसनपानी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण के दौरान सेल्समैन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पंचों के साथ मिलकर दुकान को ताला बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अब जांच के बाद ही दुकान खुल सकेगी|
बताया जा रहा है कि बलरामपुर की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में इस तरह की अनियमितता और ग्रामीणों द्वारा दुकानों में ताला जड़ दिए जाने का मामला नया नहीं है। यहां आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं।
पिछले माह ही रामचन्द्रपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशफर में संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालक पर भी राशन वितरण में की जा रही अनियमितता का मामला सामने आया था।
ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत एसडीएम से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद भी निलंबित दुकानदार द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया था।