प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिए संकेत
रायपुर। प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सोमवार को मिडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लंबे समय से लगातार कोरोना संक्रमण कम होने का हवाला देते हुए जल्द स्कूल खुलने की बात कही है।
बता दें कि पिछले लंबे समय से कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल-कॉलेज को बंद रखा गया है। जिस पर अब राहत मिलती दिख रही है। राज्य सरकार 16 जून से स्कूलों को बच्चों के लिए खोलने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री टेकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी संक्रमण काफी कुछ कम हुआ है। आशा है कि हम जल्द स्कूलों को बच्चों के लिए खोल देंगे। कैबिनेट की बैठक में इस पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा की नया शिक्षण सत्र 16 जून से शुरू हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। हो सकता है कि बड़ी कक्षाओं को प्राथमिकता दी जाए। शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का स्तर सुधरा है। पढ़ाई तुंहर द्वार कार्यक्रम को देशभर में सराहा गया है। प्रदेश में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं।